UP Assembly Election 2022 : बाराबंकी से निकली कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा, प्रियंका गांधी ने दिखाई हरी झंडी

प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा यात्रा

बाराबंकी, वाराणसी और सहारनपुर, यूपी के तीन शहरों से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत को लेकर कमर कस चुकी कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा आज से शुरू की गई. “हम वचन निभाएंगे” नारे के साथ पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. इस प्रतिज्ञा यात्रा का मकसद प्रदेश के कोने-कोने तक कांग्रेस को पहुंचाना है.

सुषमाश्री

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत को लेकर कमर कस चुकी कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में आज से प्रतिज्ञा यात्रा निकाल रही है. पिछले 30 वर्षों से यूपी की सत्ता से दूर रही कांग्रेस की इस प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priynaka Gandhi) ने आज यानि शनिवार को बाराबंकी के हरख बाजार से हरी झंडी दिखाकर की.

कांग्रेस की तीन प्रतिज्ञा यात्रा आज तीन शहरों से बाराबंकी, वाराणसी और सहारनपुर से शुरू की गई. “हम वचन निभाएंगे” नारे के साथ शुरू हुई इस प्रतिज्ञा यात्रा का मकसद प्रदेश के कोने-कोने तक कांग्रेस को पहुंचाना है. इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने सात प्रतिज्ञा लीं, जो इस प्रकार हैं…

  1. टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत सीटों में हिस्सेदारी होगी.
  2. लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी.
  3. किसानों का पूरा कर्जा माफ कर दिया जाएगा. 
  4. 2500 में गेहूं-धान, 400 पाएगा गन्ना किसान.
  5. बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ. 
  6. दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25 हज़ार
  7. 20 लाख को सरकारी रोजगार
स प्रतिज्ञा यात्रा के लिए प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटते हुए रूट तैयार किया गया है. पहला रूट अवध के बाराबंकी और बुंदेलखंड के जिलों को मिलाकर झांसी तक और दूसरा रूट पश्चिमी व बृज क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए तैयार किया गया है. इसी प्रकार तीसरा रूट पूर्वांचल के लिए निर्धारित किया गया है.

तीन रूट से निकलेगी कांग्रेस के जीत की प्रतिज्ञा यात्रा

प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा यात्रा : इस प्रतिज्ञा यात्रा के लिए प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटते हुए रूट तैयार किया गया है. पहला रूट अवध के बाराबंकी और बुंदेलखंड के जिलों को मिलाकर झांसी तक और दूसरा रूट पश्चिमी व बृज क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए तैयार किया गया है. इसी प्रकार तीसरा रूट पूर्वांचल के लिए निर्धारित किया गया है.

कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के लिए बस का इस्तेमाल किया जा रहा है. बाराबंकी के अलावा यात्रा दो अन्य शहरों, सहारनपुर और वाराणसी से भी निकलेंगी. प्रदेश के 9 जिलों से गुजरने वाली दूसरी यात्रा बाराबंकी से शुरू होकर बुंदेलखंड की झांसी में खत्म होगी. तीसरी यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले से आरंभ होगी और उसका समापन मथुरा में होगा. यह यात्रा 11 जिलों से गुजरेगी. इन सभी यात्राओं का समापन एक नवंबर को होगा.

इस मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के सात संकल्पों के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस की सात चुनावी प्रतिज्ञाओं की घोषणा भी की. पहली प्रतिज्ञा के तौर पर वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की ओर से 40 फीसद टिकट महिलाओं को देने तथा पार्टी के सत्ता में आने पर इंटरमीडिएट पास छात्राओं को स्मार्टफोन व स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का ऐलान कर चुकी हैं.
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1451845726124736513

इस मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के सात संकल्पों के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस की सात चुनावी प्रतिज्ञाओं की घोषणा भी की. पहली प्रतिज्ञा के तौर पर वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की ओर से 40 फीसद टिकट महिलाओं को देने तथा पार्टी के सत्ता में आने पर इंटरमीडिएट पास छात्राओं को स्मार्टफोन व स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का ऐलान कर चुकी हैं.

UP Assembly Election 2022 : क्या कांग्रेस का चेहरा होंगी प्रियंका गांधी?

‘हम वचन निभायेगें’

इस मौके पर कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा, ‘प्रदेश की नारी शक्ति को राजनैतिक रूप से सशक्त करने और सम्मान दिलाने के लिए, बीजेपी सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों और ब्राह्मणों पर किये जा अत्याचार को लेकर प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रतिज्ञा यात्रा की शुरूआत हो रही है. हम वचन निभायेगें के संकल्प के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eighteen − 1 =

Related Articles

Back to top button