रेस्तरां नहीं, रेलवे कोच है यह
रेल का पुराना कोच बना रेस्तरां
कबाड़ से जुगाड़ हमारी पुरानी परंपरा है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सेंट्रल रेलवे ने पुराने कोच को खूबसूरत रेस्तरां का रूप दिया है. कभी आप भी आइए, इस रेल रेस्तरां में खाने का आनंद लेने…
सेंट्रल रेलवे के GM अनिल कुमार लाहोटी ने बताया, “जो कोच रेलवे के लिए उपयोगी नहीं रह गए थे, हमने उन्हें रेस्तरां में बदला है. टेंडर के जरिए हमने कॉन्ट्रैक्ट दिया है. ये रेस्तरां 24/7 खुला रहेगा.”