अयोध्या की विश्वप्रसिद्ध रामलीला में बॉलीवुड के कई कलाकार
अयोध्या की रामलीला
मालिनी अवस्थी, शक्ति कपूर, रवि किशन, मनोज तिवारी, भाग्यश्री, असरानी, रजा मुराद और बिंदू दारासिंह जैसे कलाकारों से सजी होगी अयोध्या की रामलीला का मंचन. आप भी बनिए इसका हिस्सा.
पिछले वर्ष 16 करोड़ लोगों से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखी गई अयोध्या की रामलीला को विश्व की सबसे बड़ी रामलीला कहा जाता है. उत्तर प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी जी के हाथों इस साल इस रामलीला का उद्घाटन किया गया.
सीनियर डिवीज़न ललितपुर के सिविल जज ने बताया कि संस्कृति व पर्यटन मंत्री ने कहा है कि इस रामलीला को विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाने में भगवान श्रीराम के भक्तों का बहुत बड़ा सहयोग है.
उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर इस रामलीला का आयोजन 11 दिनों तक चलेगा. उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय और अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से इस रामलीला का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, प्रभु श्री राम सब के दिल में बसते हैं, आत्मा में बसते हैं, सबके रोम-रोम में प्रभु श्रीराम हैं. मैं अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष श्री सुभाष मलिक जी को तहे दिल से बधाई देता हूं कि उनकी मेहनत से अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बन गई है.
कलाकार
चेयरमैन राकेश बिंदल ने बताया कि इस बार रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को भी कई भूमिकाएं निभाते हुए देखा जा सकेगा. जाने माने सुपरस्टार राहुल बुच्चर प्रभु श्रीराम और भाग्यश्री माता सीता के किरदार में नजर आएंगी. इनके अलावा भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (परशुराम), बिंदू दारा सिंह (हनुमान), विश्व प्रसिद्ध गायिका व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कलाकार मालिनी अवस्थी (माता सबरी), शाहबाज खान (रावण), असरानी (नारद मुनि), रजा मुराद (कुंभकरण), शक्ति कपूर (अहिरावण), अमिता नांगिया (कैकयी), कैप्टन राज माथुर (भरत), राकेश बेदी (बाली) और अवतार गिल (विभीषण) की भूमिका में नजर आएंगे.
समय
अयोध्या की यह विश्व प्रसिद्ध रामलीला 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक हर रोज शाम 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक दूरदर्शन द्वारा लक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे लाइव दिखाई जाएगी. इस मौके पर राकेश बिंदल, प्रदीप अग्रवाल, पवन वत्स, अजय बजाड़, दिनेश फुलारा और सौरव गुप्ता मौजूद थे.