लखीमपुर में हिंसा के बाद यूपी में राजनीतिक तूफ़ान,इमर्जेंसी जैसे हालात
अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, सतीश मिश्र हिरासत में, भूपेश बघेल का विमान रोका
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले में रविवार को सरकार के दो मंत्रियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन में कई लोगों की मौत के बाद पूरे राज्य में किसान और विपक्षी दल आंदोलित हैं. आंदोलन को रोकने के लिए सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, बहुजन समाज पार्टी नेता सतीश चंद्र मिश्र समेत अनेक लोगों को हिरासत में ले लिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को लखनऊ में उतरने नहीं दिया गया. सरकार ने पंजाब से किसी के खीरी आने पर रोक लगायी है.
बीबीसी संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी ने पूरे हालात पर वरिष्ठ पत्रकार कुमार भवेश चंद्र और सर्वोदय कार्यकर्ता राम धीरज के साथ चर्चा की.