महात्मा गांधी की मौत
महात्मा गांधी की मौत पर भारत और पाकिस्तान में बसा हर आम आदमी रोया. अंग्रेज़ मजिस्ट्रेट भी खड़ा हो जाता था जब बैरिस्टर गांधी कोर्ट में आते थे, जरा तसवीर देखिए अंग्रेज़ हुकूमत गांधी के सिर पे छाता तान देती थी।
छाते के नीचे होता था एक नंगा फकीर जिसके पैरो में होती थी एक साधारण सी चप्पल। जब गांधी बोलते थे चर्चिल जैसा ब्यक्तित्व बिल्कुल शांत हो जाता था, जुबान थम जाती थी।
जब गांधी को गोली मारी गयी अंग्रेज़ वाइसराय ने लंबी आह भरीऔर बोल पड़ा, अगर गांधी को कोई अंग्रेज़ गोली मारता तो अंग्रेज़ी नस्लों के मुंह पे कालिख पूत जाता और अंग्रेज़ी नस्लें सदियों तक दुनिया को मुह नही दिखा पाती।
मुल्ला फ़ाकिर जो चाँदनी चौक पे भीख मांगता था गांधी को गोली मारे जाने की खबर सुनकर पागल हो गया और जीवन भर यही चिल्लाता रहा कि अगर कोई मुसलमान गांधी को गोली मारा होता तो मुसलमान की नस्लें अपने घरों में खुद ब खुद आग लगा लेती और जल के राख हो जाती।
हे गांधी माफ करना तुम्हे तुम्हारे लोगों ने गोली मारी Iइस देश में बापू की सैंकडों मूर्तियां हैं और कहीं गोडसे का मंदिर भी, लेकिन ‘गांधीवध’ से जो खोया था वह शायद भारत दोबारा कभी नही पा सके!