ममता बनर्जी दिल्ली मिशन : क्या 2024 में दिखा पाएंगी कोई करिश्मा!
क्या ममता बनर्जी 2024 के लिए कोई बड़ा प्लान कर रही हैं?
पश्चिम बंगाल के तख्त पर अपना झंडा लहराने के बीजेपी की तमाम कोशिशों को निरर्थक साबित करते हुए ममता बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है तभी से उन्हें दिल्ली की गद्दी का दावेदार बताया जा रहा है।
पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकता की कोशिशों के सिलसिले में शरद पवार के यहां बैठक की तो इसे और हवा मिली, कि वह त्रृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा गेम प्लान रच रहे हैं। इस कोशिश में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी सिद्दत से लगे हैं।
ममता के दिल्ली मिशन को अभी कोई जमीन तो नहीं मिली है लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में आज से उनकी दिल्ली यात्रा की शुरुआत और मिलने वालों की फेहरिश्त में विपक्षी नेताओं के शामिल होने की खबर ने एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है कि क्या ममता बनर्जी 2024 के लिए कोई बड़ा प्लान कर रही हैं? क्या है ये बड़ा प्लान?
इस महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हैं, बीबीसी के पूर्व संवाददाता और राजनीतिक विश्लेषक रामदत्त त्रिपाठी लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार कुमार भवेश चंद्र. सुरेंद्र दुबे और कलकत्ता से प्रभाकर मणि तिवारी