नये रोज़गार और हुनर की कमी New Jobs &Skill Gaps
शिक्षित बेरोज़गारों की संख्या बढ़ी
नये जमाने के उद्योग धंधों की टेक्नोलॉजी बहुत तेज़ी से बदली है जबकि शिक्षा पद्धति उस गति से नहीं बदली. अक्सर कहा जाता है कि भारत में शिक्षित बेरोजगार तो बहुत हैं लेकिन रोज़गार पाने लायक़ लोग बहुत कम .
ऐसा इसलिए कि हमारी शिक्षा पद्धति में पर्याप्त व्यावहारिक ज्ञान नहीं मिलता . विशेषकर नयी औद्योगिक टेक्नोलॉजी के साथ स्किल या हुनर का गैप बहुत ज़्यादा है.
मीडिया स्वराज यूट्यूब चैनल में आज शाम 7.30 बजे इसी विषय पर चर्चा है. विशेषज्ञ हैं प्रो आर डी मिश्र , पूर्वनिदेशक, नेशनल प्रोडक्टिविटी कौंसिल.
कृपया समय निकालकर चर्चा सुनें और कमेंट बॉक्स में अपने सवाल भी पूछें .