महाराष्ट्र सरकार कोरोना मामले में उत्तर प्रदेश का अनुकरण करे – पूर्व राज्यपाल राम नाइक

कोरोना महामारी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की तुलना

 कोरोना पर उत्तर प्रदेश सरकार अभूतपूर्व विजय प्राप्त कर रही है, इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के कोरोना योद्धा तथा उत्तर प्रदेश की जनता का अभिनंदन उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने किया है.

साथ ही साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे तथा महाविकास गठबंधन की सरकार उत्तर प्रदेश का अनुकरण करें और महाराष्ट्र की जनता को कोरोनामुक्त करने का प्रयास करें ऐसा आवाहन भी श्री राम नाईक ने किया है.

“कोरोना विरोध के संघर्ष में महाराष्ट्र सरकार ने विशेषतः मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने सराहनीय कार्य किया है इसलिए उनका अभिनंदन हो रहा है” ऐसी खबरें कुछ अख़बारों में आ रही है, इसलिए जनता को वस्तुस्थिती की जानकारी श्री राम नाईक द्वारा दी गयी है.

भारत सरकार की ओर से कोरोना के संबंध में प्रतिदिन विस्तृत जानकारी दी जाती है. 19 जुलाई को प्राप्त जानकारी का अध्ययन करा के श्री राम नाईक ने निम्नलिखित तुलनात्मक जानकारी दी है.

1. भारत की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 102.87,37,436 है, इसमें महाराष्ट्र की जनसंख्या 9,70,00,000 (9.43 प्रतिशत) है और उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 16,60,00,000 (16.14 प्रतिशत) है, याने उत्तर प्रदेश की जनसंख्या महाराष्ट्र की तुलना में 6,90,00,000 (6.71 प्रतिशत) अधिक है. इस तुलना के आधार पर महत्वपूर्ण संख्यात्मक जानकारी आगे दी गई है.

2. देश में कोरोना का संक्रमण 3,11,74,322 नागरिकों को हुआ, उसमें महाराष्ट्र की संख्या है 62,20,207 (19.95 प्रतिशत) तो उत्तर प्रदेश की संख्या है 17,07,884 (5.48 प्रतिशत). महाराष्ट्र की संख्या उत्तर प्रदेश से अधिक याने 45,12,313 (14.47 प्रतिशत) है.

3. देश में सक्रीय (अॅक्टिव) संक्रमण की संख्या है 4,06,130. इसमें महाराष्ट्र की संख्या है 99,709 (24.55 प्रतिशत) तो उत्तर प्रदेश की संख्या है 1,188 (0.29 प्रतिशत). महाराष्ट्र की संख्या उत्तर प्रदेश से अधिक याने 98,521 (24.26 प्रतिशत) है.

4. देश में कोरोना से मृत्यू की संख्या है 4,14,482. इसमें महाराष्ट्र की संख्या है 1,27,097 (30.66 प्रतिशत) तो उत्तर प्रदेश की संख्या है 22,728 (5.48 प्रतिशत). महाराष्ट्र की संख्या उत्तर प्रदेश से अधिक याने 1,04,369 (25.18 प्रतिशत) है.

5. देश में कोरोना की टीकाकरण की संख्या है 41,18,46,401. इसमें महाराष्ट्र की संख्या है 3,99,12,080 (9.69 प्रतिशत) तो उत्तर प्रदेश की संख्या है 4,10,51,734 (9.97 प्रतिशत). महाराष्ट्र की संख्या उत्तर प्रदेश से कम याने 11,39,654 (0.28 प्रतिशत) है.

.6. उत्तर प्रदेश के जनपद (जिला) है 75. उनमें 7 जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त है. 41 जनपदों में संक्रमण की कोई भी नई केस नहीं आयी है और 34 जनपदों में संक्रमण की संख्या 10 से कम है. इस संबंध में महाराष्ट्र की संख्या उपलब्ध नहीं हुई है.

7. उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण लगभग पूरा हुआ है, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकों की समस्या सुनने का ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम 13 जुलाई से प्रारंभ किया है. जिस दिन मुख्यमंत्री लखनऊ में निवास के लिए होते है उस दिन वे सुबह 9.00 बजे मुख्यमंत्री निवास पर नागरिकों को मिलते है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे इस प्रकार से नागरिकों को नहीं मिलते है.

8. उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक जनपद में कमसे कम एक मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करेंगे. इस संकल्प के तहत 9 मेडिकल कॉलेज निर्माण हुए हैं और उनका लोकार्पण अगस्त महिने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सुविधा के दिन पर किया जाएगा.

ये जनपद है : 1. देवरिया, 2. एटा, 3. फतेहपुर, 4. प्रतापगढ, 5. सिद्धार्थनगर, 6. गाजीपुर, 7. मीरजापुर, 8. जौनपुर, 9. हरदोई. महाराष्ट्र की इस प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं हुई.

“यह जानकारी मैंने नागरिकों के प्रबोधन के लिए प्रकाशित की है. दोनों प्रदेशों के नागरिकों ने कोरोना विरोधी संग्राम में सहभाग लेना चाहिए” ऐसा आवाहन अंत में श्री राम नाईक ने किया है.

नोट : यह समाचार उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाइक के वक्तव्य पर आधारित है . आँकड़ों और तथ्यों की ज़िम्मेदारी श्री नाइक की है .

Leave a Reply

Your email address will not be published.

18 − fourteen =

Related Articles

Back to top button