20 JULY , 2021 का न्यूज़ एजेंडा —मानसून सत्र का दूसरा दिन

 

नमस्कार , …. आज 20 जुलाई , 2021 है ….  और जिन खबरों में आपकी दिलचस्पी होगी वो है …. 

  • सदन के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन होगा। हंगामा जारी रहेगा । राहुल गाँधी और प्रशांत किशोर के फोन टैपिंग के मुद्दे को लेकर विपक्ष हंगामा जारी रख सकता है।  
  • पेगासस फोन टेपिंग मामले में विपक्ष 10 बजे संसद में मीटिंग करेगा। इसमें सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी। 
  • कोरोना टीकाकरण नीति पर चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम छह बजे लोकसभा और राज्यसभा में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। लेकिन अभी इस पर संशय बना हुआ है।   
  • केरल में  कोरोना का पाजिटिविटी रेट लगभग 11 फीसदी होने के बावजूद बकरीद पर कोविड प्रोटोकाल में ढील देने के मामले का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और आज इस पर केरल सरकार से जवाब तलब किया है। 
  • राजस्थान में आज से बाल भिक्षुक को रोकने और हतोत्साहित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।  
  • Archaeological Survey of India (ASI) की एक टीम आज स्वर्ण मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान मिले एक सुरंग का मुआयना करेगी।  
  • आज भारत – श्रीलंका के बीच दूसरा वन डे मैच होगा. 
  • अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस शाम करीब 6.30 बजे अंतरिक्ष की यात्रा पर रवाना होंगे,उनकी ये सैर 11 मिनट की होगी। 

पंकज चौधरी  

TWITTER : @PANCHOBH 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

five × 4 =

Related Articles

Back to top button