उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कॉंग्रेस के विकल्प खुले
प्रियंका अब उत्तर प्रदेश में अधिक समय देंगी
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हम ‘Close-minded’ नहीं है। कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकारों से की नाश्ते पर मुलाक़ात के दौरान अनौपचारिक बातचीत में कहा.
पर साथ उन्होंने जोड़ा कि “अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। मगर हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे हमारे संगठन और पार्टी हित को चोट पहुँचे।”
श्रीमती गॉंधी ने कहा कि प्रदेश में न्यायपंचायत तक का हमारे पास मजबूत संगठन है। हम हर स्तर संगठन को मज़बूत कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि आगे की परिस्थितियों के हिसाब से हम अपनी रणनीति तय करेंगे।
उन्होंने याद दिलाया कि किसान आंदोलन और नागरिकता क़ानून समेत सभी मुद्दों पर उत्तर प्रदेश में कॉंग्रेस ही संघर्ष करती रही है .
प्रियंका गॉंधी ने यह भी संकेत दिया कि वह अपना अधिक समय उत्तर प्रदेश में देंगी .
प्रियंका गॉंधी के इस वक्तव्य से समीक्षकों का अनुमान है कि कॉंग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी शर्तों पर गठबंधन के लिए तैयार है .