17th JULY का न्यूज़ एजेंडा — प्रियंका गांधी लखनऊ में

राज बब्बर केजरीवाल से मिलेंगे ?

 

नमस्कार , …. आज 17 जुलाई , 2021 है ….  और जिन खबरों में आपकी दिलचस्पी होगी वो है …. 

  • आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के लखनऊ दौरे का दूसरा दिन है । आज सबेरे साढ़े दस बजे वो कांग्रेस दफ्तर पहुँचेंगी और देर शाम तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी।  
  • पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरिश रावत आज चंडीगढ़ जाएंगे और कैप्टेन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे।  
  • संसद के मानसून सत्र को लेकर सुबह 11बजे सर्वदलीय बैठक होगी। दोपहर 3 बजे NDA भी इसी मसले पर मीटिंग करेगा। 
  • राज्य सभा में सभी पार्टी के लीडरों के साथ शाम 5 बजे वैंकैय्या नायडू बैठक लेंगे।  
  • गृह मंत्री अमित शाह आज शिलांग में पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें सीमा विवाद पर चर्चा हो सकती है। 
  • केरल का सबरीमाला मंदिर आज से भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा । 
  • विहिप की प्रबंध समिति व प्रन्यासी मण्डल की दो दिवसीय बैठक आज से फरीदाबाद में ,  मतांतरण विरोधी केंद्रीय कानून व मठ-मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति इत्यादि विषयों पर होगा मंथन 
  • खबरों के मुताबिक ,आज राज बब्बर के केजरीवाल से मिलने की संभावना है।  

पंकज चौधरी  

TWITTER : @PANCHOBH 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

15 + three =

Related Articles

Back to top button