16th JULY , 2021 का न्यूज़ एजेंडा — प्रियंका गांधी लखनऊ में
नमस्कार , …. आज 16 जुलाई , 2021 है …. और जिन खबरों में आपकी दिलचस्पी होगी वो है ….
- आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी लखनऊ जाएंगी। प्रियंका गाँधी 16 से 18 जुलाई तक लखनऊ में रहेंगी । राज्य स्तर के नेताओं के साथ उनकी बैठक होगी ।
- प्रियंका गाँधी का प्रोग्राम –
- 16 July 2021 – Day one
- 1:00 PM – Arrival at Lucknow Airport.
- 1:05 PM – Departure from airport to Gandhi statue at GPO
- 1:30 – 1:40 PM – Floral tribute to Gandhi Statue
- 1:45 PM – Departure from GPO to UPCC office at Mall Road.
- 2:00 PM – Arrival at UPCC Party office
- 2:00 – 7:00 PM — Meetings at UPCC Party office
- 17 July 2021 – Day two
- 10:20 AM – Arrival at UPCC party office
- 10:30 AM – 7:30 PM — Meetings
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा,महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वे कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करेंगे। एक अलग कार्यक्रम में वाराणसी के डॉक्टरों से भी चर्चा करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात में रेलवे की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी कार्यक्रम के दौरान गुजरात साइंस सिटी में एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी तथा नेचर पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री गांधीनगर राजधानी और वरेथा के बीच दो नई ट्रेनों यानी गांधीनगर राजधानी-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एमईएमयू सेवा ट्रेनों को भी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुछ शर्तों के साथ कांवड़ यात्रा को मंजूरी दे दी है. वहीं उत्तराखंड़ ने अपने यहां कांवड़ यात्रा को मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को नोटिस जारी कर दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई आज होगी.
- आज से कश्मीर के पर्यटन विभाग द्वारा गुरेज फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
- बीसीसीआई के अधिकारी आज दुबई और ओमान के लिए रवाना होंगे। यहां पहुंचने के बाद वे टी-20 विश्व कप की तैयारियों का जायजा लेंगे। अधिकारी यहां स्टेडियमों का मुआयना करेंगे और विश्व कप से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
- आज SSC Maharashtra Board क्लास10वीं के रिजल्ट का ऐलान करेगा। रिजल्ट करीबन 1 बजे आएगा।
- नए IT नियमों के खिलाफ याचिकाओं को हाई कोर्ट से ट्रांसफर करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- UNESCO के World Heritage Committee का 44वाँ अधिवेशन आज से शुरी होगा।
पंकज चौधरी
TWITTER : @PANCHOBH