7th JULY , 2021 का न्यूज़ एजेंडा
नमस्कार , गुड मार्निंग …. आज 7 जुलाई , 2021 है …. …. और जिन खबरों पर हमारी नज़र होगी वो है ..
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक,आज शाम 5:30 से 6:30 बजे के बीच नए मंत्री शपथ लेंगे।
- चार धाम यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोरोना के चलते हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी थी।
- आज कांग्रेस नेता राहुल गाँधी मुलाकात करेंगे बिहार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से । ऐसा माना जा रहा है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फेर बदल के लिए ये बैठक बुलाई गयी है।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से रूस के दो – दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं।
- कलकत्ता हाई कोर्ट आज ममता बैनर्जी की एक अहम याचिका पर फैसला सुनाने वाला है। मुख्यमंत्री ने अपनी याचिका में जस्टिस कौशिक चंदा को सुनवाई से अलग करने की मांग उठाई है।
- बिहार में कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए आज से अनलॉक-4 की घोषणा कर दी गई है। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक,बिहार में पूरी क्षमता के साथ सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में काम होगा। इतना ही नहीं बिहार में 11वीं और 12वीं तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। इसी के साथ राज्य में अब विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्त्रां और खानपान की दुकानें भी खुलेंगी।
- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर असाम सरकार ने आज से राज्य के सात जिलों में टोटल लाकडाउन लगाने का फैसला लिया है। ये सात ज़िले हैं – गोआलपारा , गोलाधाट , जोरहाट , लखीमपुर , सानिचपुर , बिस्वानाथ और मोरीगाँव ।
- आज तेलंगाना कांग्रेस कमेटी की नई टीम अपना कार्यभार संभालेगी। इस मौके पर नव नियुक्त तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष ए रेवांथ रेड्डी एक रैली का नेतृत्व करेंगे जो जुबीली हिल्स स्थित पेदम्मा मंदिर से शुरू होकर गाँधी भवन पर खत्म होगी।
- आज थावरचंद गहलोत कैबिनेट , राज्यसभा और भाजपा संसदीय बोर्ड से इस्तीफा देंगे। अब वो कर्नाटक के राज्यपास का कार्यभार संभालेंगे।
- आज रात EURO 2020 Soccer Championship के तहत दूसरा सेमी फाईनल मैच खेला जाएगा … मुकाबला होगा इंगलैंड और डेनमार्क के बीच।
- मौसम – भोपाल , रायपुर , पटना , राँची में बारिश होने की संभावना है। लखनऊ में बादल छाए रहेंगे। दिल्ली में भी बादल छाए रहने की उम्मीद है।
पंकज चौधरी
TWITTER : @PANCHOBH