पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबियत में हल्का सुधार
अयोध्या विश्व हिंदू परिषद ने यज्ञ अनुष्ठान कर स्वस्थ होने की प्रार्थना की
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल माननीय श्री कल्याण सिंह जी की स्थिति स्थिरहै। एसजीपीजीआई लखनऊ की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल की तुलना में आज उनकी स्थिति में हल्का सुधार है।उन्हें कल रविवार को सायं एसजीपीजीआई, लखनऊ Critical Care medicine के आईसीयू में भर्ती कियागया था।
वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार का निरीक्षण कर रही है। सभी संबंधित प्रारंभिक जांचे कराई जा रहीहैं और आने वाली रिपोर्ट के अनुसार ही उनकी स्थिति का प्रबंधन भी किया जा रहा है।
यहां नेफ्रोलॉजी,कार्डिऑलाजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, न्यूरो ऑटोलॉजी के विशेषज्ञों का एक पैनलबनाया गया है, जहाँ डाक्टर बनानी पोद्दार, डाक्टर अफजल अज़ीम, डाक्टर नारायन प्रसाद, डाक्टर सुनीलप्रधान, डाक्टर पालीवाल, डाक्टर ईश भाटिया, डाक्टर अमित केसरी द्वारा उनकी यथोचित जांच और उपचारशुरू किया गया है। प्रोफेसर आर के धीमन, निदेशक एवं प्रख्यात हेपेटालाजिस्ट एव प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, एन्डोसर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी उनके उपचार की देखरेख कर रहे हैं .
अयोध्या में यज्ञ
अयोध्या कारसेवकपुरम् मे पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह जी के स्वास्थ्य को लेकर संत धर्माचार्यो और विश्व हिंदू परिषद ने यज्ञ अनुष्ठान कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना किया।
सोमवार योगिनी एकादशी को द्वितीय वेला में पंडित दुर्गा प्रसाद गौतम आचार्य नारद भट्टाराई तथा आचार्यदीपेंद्र के मार्गदर्शन में कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर महाशिव माता दुर्गा माता गायत्री तथा हनुमान जीकी उपासना करते हुए वैदिक विद्वानों ने यज्ञशाला के हवन कुंड में 108 आहुतियां डलवाई .
इस दौरान श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र के पार्षद पुजारी रमेश दास;कारसेवक पुरम् प्रभारी शिवदास जी; विश्व हिंदूपरिषद मीडिया प्रभारी शरद शर्मा महंत अवनीश दास शास्त्री; सर्वेश रामायणी; बाबा हजारी दास; बालचंदवर्मा; आनंद कुमार गुलशन वर्मा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पार्षद रमेश दास ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा आजवह अस्वस्थ चल रहे हैं इसलिए व शीघ्र स्वस्थ होकर समाज के बीच में पुनः आए इसके लिए अपने इष्ट देव सेप्रार्थना की गई।
विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल और हम सबके सदैव प्रियबने रहने वाले; कल्याण सिंह का अस्वस्थ होना चिंता का विषय है।उनका जीवन देश के लिए महत्वपूर्ण है.