कैसे करें डायबिटीज़ कंट्रोल
आयुर्वेद में मधुमेह नियंत्रण के क्या हैं उपाय!
डायबिटीज़ ग्रसित लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है .बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त आज स्वास्थ्य चर्चा में आज डायबिटीज़ पर बातचीत करेंगे. एक्सपर्ट हैं अमेरिकी डा भास्वती भट्टाचार्य , जिन्होंने एलोपैथी के बाद आयुर्वेद की पढ़ाई की और चित्रकूट के मशहूर वैद्य डा मदन गोपाल वाजपेयी.
समय रात आठ बजे.