कितनी जरूरी है यह मिर्च?
मिर्च के बिना खाने का कैसा स्वाद होगा। कैसी चाट होगी या कैसा सालन होगा। यह सोचा भी नहीं जा सकता, पर यह मिर्च देश में पुर्तगाली लेकर आए थे। काली मिर्च जरुर हमारी अपनी है।
पर आज कितने तरह की मिर्च होती है पूर्वोत्तर की भूत झोलकिया हो या राजस्थान की मथानिया मिर्च या फिर कश्मीर की रंग बिखेरने वाली कश्मीरी मिर्च, क्या यह मिर्च स्वाद के साथ सेहत के लिए भी अच्छी होती है।
इसी पर है जनादेश के कार्यक्रम भोजन के बाद भोजन पर बात कार्यक्रम में रविवार की चर्चा, समय दोपहर तीन बजे, जनादेश को अगर आपने अभी तक सबस्क्राइब नहीं किया है तो आपसे अनुरोध है इसे सबस्क्राइब करें, आपको भी अच्छा लगेगा और हमें भी।