आपदा में बचाव के लिए क्या करें!
दैवी अथवा मानव निर्मित आपदा दोनों भयावह होती हैं. इनसे निबटने के लिए मानव समुदाय और प्रशासन को हमेशा तैयार रहना ज़रूरी है.
वरिष्ठ पत्रकार राम दत्त त्रिपाठी ने आपदा प्रबंधन पर प्रोफ़ेसर एँ विनोद चंद्र मेनन और डा आर डी मिश्रा के साथ परिचर्चा की.