किसान आंदोलन : असली मुद्दे
एक गहन परिचर्चा
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 10 वें दिन भी जारी है। किसान संगठनों और सरकार के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत चल रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ सरकार के अन्य प्रतिधि बैठक में मौजूद हैं।
इस बीच, किसानों को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि तीनों कानूनों को पूरी तरह वापस नहीं लिया जा सकता। हालांकि सरकार किसानों के सुझावों पर विचार करने, बातचीत करने और संशोधन करने को तैयार है।