लखनऊ में दलित महापंचायत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया

लखनऊ। दलित महापंचायत को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने सबसे पहले बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर महात्मा फुले और गोडगे महाराज को नमन वंदन करते हुए उपस्थित दलित महापंचायत में आये प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया कि वो इतनी बड़ी तादाद में आये है। दलित कांग्रेस बहुत ज़ोरदार काम कर रही।

दलितों पर निरंतर अत्याचार हो रहे है खासतौर पर पर यूपी में दलित निरंतर प्रतिरोध के स्वर बुलंद कर रहे है। हाथरस की घटना आपसे छुपी नही है। योगी सरकार हाथरस की घटना देखने के बाद भी स्थिति में सुधार करने के बजाए, उनपर अत्याचार कर रही न्याय देने की बजाय उनको ही कठघरे में खड़ा कर रही। उनपर और अत्याचार कर रही है।

मंगटा गांव कानपुर, ललितपुर आजमगढ़ आदि जनपदो में लगातार दलितों पर अत्याचार हुआ है। यूपी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चैयरमैन को जेल में डाला गया। आपके सामने बहुत बड़ी ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी है। लोगो के साथ खड़े होकर उनकी आवाज़ में शामिल होइए।

अभी मैं अंबेडकर होस्टल के छात्रों से बातचीत की हूँ। वे दुखी है आहत है क्योंकि इस सरकार का प्रयास है कि इन हॉस्टलों को बंद किया जाए। आप सब मिलकर ऐसा निर्णय ले कि आप का समुदाय आगे बढ़े। मुझे खुशी है कि की आप सब यहां आए और अपनी एकजुटता प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four × 1 =

Related Articles

Back to top button