सुपरस्टार चिरंजीवी ने कोरोना पॉजिटिव होने की खुद दी जानकारी
कोरोना महामारी के ताजा शिकार दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी हुए हैं। चिरंजीवी कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आचार्य’ में शामिल होने वाले हैं।
वही उन्हें शूटिंग के दौरान पूर्व-निर्मित कोरोना परीक्षणों में पॉजिटिव पाया गया। आपको बता दे कि इस बात की जानकारी चिरंजीवी ने खुद दी है। मैंने ‘आचार्य’ की शूटिंग शुरू करने के लिए एक कोरोना टेस्ट करवाया है। परिणाम सकारात्मक है। मेरे पास कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। मैं तुरंत एक घर में क्वारंटाइन हो गया।
आगे उन्होंने कहा, “मैं उन सभी लोगों से आग्रह करूँगा की जो भी बीते दिनों में मेरे संपर्क में आया हो वो अपना टेस्ट करवा ले। मैं आपको समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देता रहूंगा।’’ इस खबर का खुलासा होने के बाद कई सेलेब्स और फैंस अभिनेता के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है।