देश में बीते 24 घंटों में सामने आए 38 हजार नए मामले
भारत में कोविड-19 के 38074 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 85,91,731 हो गए. इनमें से 79 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.64 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकंड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 448 और लोगों की मौत हो गई. देश में संक्रमण के कारण अब तक 1,27,059 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंत्रालय ने बताया कि अब तक 79,59,406 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.64 प्रतिशत हो गई है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर कम होकर 1.47 प्रतिशत रह गई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या लगातार नौवें दिन छह लाख से नीचे बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 5,05,265 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.88 प्रतिशत है.
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मौत के 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
दुनियाभर में 70% मरीज ठीक हुए
कोरोना महामारी का प्रकोप दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा पांच करोड़ के करीब पहुंच गई है. इनमें से 12 लाख 68 हजार मरीजों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4.82 लाख कोरोना मामले सामने आए. इस खतरनाक बीमारी से बीते दिन 6,770 लोगों की मौत हो गई. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए. इसके बाद भारत, इटली, रूस, पोलांड, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए.