पीएम का वीडियो शेयर कर सीएम नीतीश से पूछे तेजस्वी ने सवाल
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार को चार जनसभाएं करेंगे. लेकिन इससे पहले ही विपक्षी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम के एक पुराने वीडियो को शेयर करते हुए आरोप लगाए हैं.
Modi गिना रहे थे नीतीश सरकार के घोटाले
दरअसल, इस वीडियो में पीएम मोदी नीतीश कुमार के शासनकाल में हुए घोटालों को गिना रहे हैं. इस वीडियो के जरिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने इस समय ये वीडियो जारी किया है जब पीएम मोदी एक स्टार प्रचारक के रूप में बिहार में रैलियां करने वाले हैं.
तेजस्वी ने वीडियो ट्वीट कर पूछा CM से सवाल
तेजस्वी यादव ने वीडियो ट्वीट कर पूछा, ‘आदरणीय नीतीश जी के शासनकाल में अब तक 30 हजार करोड़ के 60 बड़े घोटाले हुए हैं. इनमें से 33 तो माननीय प्रधानमंत्री जी आज से 5 वर्ष पूर्व स्वयं गिना रहे थे. खुद सुनिए… उसके बाद सृजन घोटाला, धान घोटाला, शौचालय घोटाला, छात्रवृति घोटाले सहित हजारों करोड़ के अन्य घोटाले हुए हैं.’
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि पीएम ने नीतीश कुमार के शासनकाल में हुए घोटालों के बारे में बताया और अब उनके और कई घोटाले सामने आए हैं जैसे सृजन घोटाला और धान घोटाला.
आयकर विभाग के तरह से की गई छापेमारी
बता दें, बीते शुक्रवार को पटना में आयकर विभाग के तरह से छापेमारी की गई जिसमें कई व्यापारियों के यहां नगदी और अहम कागजात बरामद किए गए. ये वो व्यापारी थे जो सरकारी जल नल योजना में काम करते हैं. अब इसे विपक्ष मुद्दा बनाएगी.