तिरंगे पर महबूबा के बयान से PDP में नाराज 3 नेताओं का इस्तीफा
नई दिल्ली: जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती का तिरंगे को लेकर दिया बयान उन पर ही भारी पड़ गया है. सोमवार को महबूबा मुफ्ती के बयान से पीडीपी में बगावत हो गई और नाराज तीन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
पीडीपी से इस्तीफा देने वाले नेताओं में टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफा ने पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को पत्र भी लिखा है, जिसमें नेताओं ने उनके बयान पर नाराजगी जताई है.
महबूबा मुफ्ती ने बीते दिनों बयान दिया था कि जब तक घाटी में आर्टिकल 370 के निरस्त प्रावधान दोबारा लागू नहीं हो जाते, वह भारत का तिरंगा समेत कोई भी झंडा नहीं थामेंगी. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को लिखे पत्र में टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए. वफा ने कहा कि वे उनके कुछ कामों और बयानों, विशेष रूप से जो देशभक्ति की भावनाओं को आहत करते हैं, की वजह से असहज महसूस कर रहे हैं.
महबूबा मुफ्ती के बयान से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू में सोमवार को पीडीपी के कार्यालय पर तिरंगा फहराकर अपना विरोध जताया. काफी संख्या में भाजपा कार्यकत्र्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने वहां जमकर नारेबाजी की.