बाबरी विध्वंस के प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा फैसले पर

हाल ही में सीबीआई की विशेष अदालत ने बाबरी विध्वंस के आपराधिक मामले पर अपना फैसला सुनाया है।

फैसले में सभी जीवित 32 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया है।

अदालत ने कहा कि घटना सुनियोजित नहीं थी और अचानक घटी।

आजतक रेडियो ने इस मसले पर 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी विध्वंस के समय प्रत्यक्षदर्शी रहे बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी से बातचीत की।

क्या सचमुच बाबरी विध्वंस अचानक घटी घटना थी?

क्या वाकई बरी आरोपितों ने कारसेवकों को उकसाया नहीं था?

ऐसे तमाम सवालों पर सुनिये राम दत्त त्रिपाठी क्या कहते हैं –

https://www.youtube.com/watch?v=KdtIUeirbJk&feature=youtu.be

Leave a Reply

Your email address will not be published.

sixteen − 2 =

Related Articles

Back to top button