गांधी बाबा -गाँधी बाबा
डा चन्द्रविजय चतुर्वेदी ,प्रयागराज।
गाँधी बाबा -गाँधी बाबा
कौन बताये उस राष्ट्र महान को
जिसके राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो
गाँधी होने का क्या है अर्थ
गाँधी मानवता है शब्दार्थ
सत्य प्रयोग संग जीवन जीना गांधी
अहिंसा परमोधर्म पुनर्स्थापित करना गाँधी
पीर पराई जाने गाँधी
हिन्द स्वराज्य का शिल्पी गाँधी
सत्य सनातन मानुष गांधी
सत्याग्रह का आग्रह गांधी
चरखाधारी मोहन गांधी
सर्वोदय समाज का मीमांसक गांधी
रोज रोज नहीं जन्मता गाँधी
कभी नहीं मरता है गांधी
जिसकी रही भावना जैसी
उसने वैसा समझा गांधी
अतिविशिष्ट ज्ञानीजन
बस ऐनक ही समझ सके गांधी
लोक को भेड बनाने वालों को
लाठी ही समझ में आया गाँधी
समय के संग नहीं जो चल पाए
उनके लिए जेब घडी ही है गाँधी
दलित शोषित समाज का चरखा है गांधी
भारतीयता का करघा गाँधी
दरिद्रनारायण का बरखा गांधी
कुछ भी नहीं तो
एक लंगोटी तो है ही गांधी
जिससे राष्ट्र की आबरू ढकी जाती है
गाँधी बाबा -गाँधी बाबा
कौन बताये उस राष्ट्र महान को
जिसके राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो
गाँधी होने का क्या है अर्थ
गाँधी मानवता है शब्दार्थ
सत्य प्रयोग संग जीवन जीना गांधी
अहिंसा परमोधर्म पुनर्स्थापित करना गाँधी
पीर पराई जाने गाँधी
हिन्द स्वराज्य का शिल्पी गाँधी
सत्य सनातन मानुष गांधी
सत्याग्रह का आग्रह गांधी
चरखाधारी मोहन गांधी
सर्वोदय समाज का मीमांसक गांधी
रोज रोज नहीं जन्मता गाँधी
कभी नहीं मरता है गांधी
जिसकी रही भावना जैसी
उसने वैसा समझा गांधी
अतिविशिष्ट ज्ञानीजन
बस ऐनक ही समझ सके गांधी
लोक को भेड बनाने वालों को
लाठी ही समझ में आया गाँधी
समय के संग नहीं जो चल पाए
उनके लिए जेब घडी ही है गाँधी
दलित शोषित समाज का चरखा है गांधी
भारतीयता का करघा गाँधी
दरिद्रनारायण का बरखा गांधी
कुछ भी नहीं तो
एक लंगोटी तो है ही गांधी
जिससे राष्ट्र की आबरू ढकी जाती है।