रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में उनकी लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार कर ली गयी हैं।
केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने 8 (C), 27 (A), 29, 20 (B) और 28 धाराओं के तहत अरेस्ट कर लिया है।
अब बुधवार (9 सितंबर) को उनकी कोर्ट में पेशी होगी।
रिया की गिरफ्तारी ड्रग्स मामले में हुई है, न कि सुशांत की मौत के मामले में।
इस बीच रिया मेडिकल के लिए सायन अस्पताल पहुंच गई हैं।
यहां पर उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा।
एनसीबी ने रिया को उनके कबूलनामे के बाद गिरफ्तार किया है जिसमें उन्होंने माना कि उन्होंने ड्रग्स मुहैया करवाने में मदद की।
रिया ने यह भी कबूला कि वह ड्रग पेडलर्स के साथ लगातार संपर्क में थीं।
इस कबूलनामे के बाद रिया को 67, एनडीपीएस ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
रिया ने ड्रग्स मुहैया करवाने में की मदद
अब तक रिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था लेकिन तीसरे दिन की पूछताछ में उन्होंने कबूल किया है कि उन्होंने ड्रग्स मुहैया करवाने में मदद की थी।
पूछताछ में उन्होंने यह भी कबूल किया कि वह सुशांत की उन ड्रग्स पार्टियों का हिस्सा रहीं जहां सुशांत ने उन्हें ड्रग्स लेने को भी कहा था।
रिया ने कहा कि वह श्योर नहीं हैं लेकिन संभव है कि उन्होंने मारिजुआना का सेवन किया हो।
तीसरे दिन रिया ने किया बॉलिवुड के 25 बड़े नामों का खुलासा
तीसरे दिन रिया ने पूछताछ में बॉलिवुड के 25 बड़े नामों का भी खुलासा किया है।
रिया से पूछा गया था कि वह जिन ड्रग पार्टियों का हिस्सा रही हैं, वहां कौन-कौन था?
इसी के जवाब में रिया ने उन नामों का खुलासा किया।
अब एनसीबी सबूत जुटाने के बाद इन बड़े नामों को भी समन भेजेगी।
रिया से एनसीबी के कई अधिकारी पूछताछ कर रहे थे। रिया के सारे जवाब सुशांत के इर्द-गिर्द थे।
वह हर सवाल के जवाब में यही कह रही थीं कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स मुहैया करवाती थीं, सुशांत ड्रग्स लेते थे।
जाहिर तौर पर रिया के वकील ने भी उनसे यही कहा होगा कि कबूलनामा ना दें।
ऐसे में तीसरे दिन एनसीबी के अधिकारियों ने रिया से कहा कि आप जो कह रही हैं, यह ड्रग पेडलिंग, ड्रग्स के व्यापार के अंदर आता है।
इसमें आपको ज्यादा सजा होगी। बेहतर होगा यदि आपने ड्रग्स लिया है तो उसे कबूल कर लें।
बताया जाता है कि इसके बाद रिया टूट गईं और उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने ड्रग्स ट्राई भी किया है।
रिया के सामने इसके बाद ड्रग चैट और दूसरे तमाम सबूत रखे गए और रिया ने नए सिरे हर किसी पर जानकारी दी।