आज 6 अगस्त , 2021 न्यूज एजेंडा
आज 6 अगस्त , 2021 का दिन …. और बात करते हैं कुछ अहम खबरों की ….
BJP सांसद राकेश सिन्हा के जनसंख्या नियंत्रण पर लाए प्राइवेट मेंबर बिल पर राज्यसभा में चर्चा हो सकती है।
- आज कांस्य पदक के लिए भारतीय महिला हाकी टीम का मुकाबला होगा इंगलैंड की टीम से।
- आज बजरंग पुनिया भी फ्रीस्टाईल कुश्ती ( 65 किग्रा वेट कैटोगरी ) में अपना दाँव दिखाएंगे।
- आज सबेरे 10.00 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे , राज्य सभा में विपक्ष के नेता , के दफ्तर में एक बार फिर लोक सभा और राज्य सभा के सभी विपक्षी दलों के फ्लोर लीडरों की बैठक होगी। इस बैठक में राहुल गाँधी भी शामिल होंगे।
- किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विपक्षी सांसद उनके साथ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर सकते हैं।
- कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (Bank) की मौद्रिक नीति समिति बैठक बुधवार से शुरू हो गई है. आज इसके नतीजों की घोषणा होगी. .
- आज UN Security Council की बैठक अफगानिस्तान के मुद्दे पर होगी। गैरतलब है कि भारत इस महीने सुरक्षा परिषद् की अध्यक्षता कर रहा है ।
- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और तमाम उद्योगपतियों से बात करेंगे कि कैसे निर्यात को बढ़ावा दिया जाए।
- आज त्रिलोकपुरी – संजय लेक से लेकर मयूर विहार फेज – 1 तक के लिए मेट्रो ट्रेन सर्विस की शुरूआत होगी। अरविन्द केजरीवाल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इसका उद्धाटन करीबन 10.15 बजे सबेरे करेंगे।
- सीरम इस्टीच्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला आज दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात करेंगे।
पंकज चौधरी
TWITTER : @Panchobh