26 JULY , 2021 , का न्यूज़ एजेंडा — ममता बनर्जी दिल्ली में

   

नमस्कार , …. आज 26 जुलाई , 2021 का दिन … आपको हम बताएंगे आज की अहम खबरें ….     

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम दिल्ली पहुंच रही हैं। अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों की एकता की कोशिशों के तहत उनकी यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 
  • दिल्ली — दिल्ली में अनलॉक-8 का ऐलान,आज से मेट्रो-बसें फुल कैपेसिटी के साथ चलेंगी, 50% क्षमता के साथ मल्टीप्लेक्स खुलेंगे 
  • दिल्ली – आज से सदन का सत्र फिर से शुरू होगा … हंगामे के पूरे आसार हैं।  
  • दिल्ली – जंतर मंतर पर चल रही किसान संसद की कमान आज महिलाएं संभालेंगी। 
  • करगिल — करगिल विजय दिवस पर द्रास में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और CDS बिपिन रावत शामिल होंगे। 
  • बंगलुरू – सूत्रों के मुताबिक आज येदियुरप्पा मुख्य मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।  
  • पटना — बिहार विधानमंडल का सत्र आज से शुरू होगा। हंगामेदार होने के आसार हैं। 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले सत्र में जातीय जनगणना एवं फोन टैपिंग सहित कई मामले को विपक्ष सदन में उठाएगा। मानसून सत्र कोरोना संक्रमण को देखते हुए केवल पांच दिन ही चलेगा। 
  • लखनऊ — आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की आज होगी मीटिंग , बोर्ड के सभी सदस्य मीटिंग में बुलाये गये ,  मुसलमानों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा , जनसंख्या नियंत्रण क़ानून पर होगी चर्चा , यूपी 2022 के इलेक्शन को लेकर भी चर्चा , क़ुरान की तौहीन करने वालो के बायकाट का भी हो सकता है एलान , मदरसा सुलतानुल मदारिस में होगी अहम मीटिंग , 2022 के इलेक्शन से पहले बोर्ड ने रखी अहम मीटिंग 
  • लखनऊ — विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश भाजपा की बड़ी बैठक , आज सभी नवगठित प्रकोष्ठों और विभागों की बैठक , बैठक में 2022 के चुनाव को लेकर तय होगा रोड मैप , लखनऊ प्रदेश मुख्यालय पर कल सुबह 11:00 बजे होगी बैठक. 
  • बंगलुरू – कर्नाटक सरकार ने आज से ग्रेजुएट , पोस्ट ग्रेजुएट और टेक्नीकल कालेजों को खोलने की इजाजत दे दिया है ।  
  • पंजाब — आज से पंजाब में 10वीं से 12वीं के स्कूल खुल जाएंगे। स्कूल में वही शिक्षक प्रवेश कर पाएंगे जिन्होंने टीके की दोनों खुराकें लगवा ली हैं। विद्यार्थियों के लिए स्कूल में प्रवेश के लिए माता-पिता की स्वीकृति भी जरूरी होगी। शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की गई सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 
  • दिल्ली — दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) के पीजी व एमफील-पीएचडी में आज से दाखिले की दौड़ शुरू होने जा रही है। पीजी की 20 हजार सीटों के लिए 21 अगस्त तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी।  
  • दिल्ली – मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 
  • टोक्यो —  ओलिंपिक में भारत को शूटिंग में रहेगी मेडल की उम्मीद, टेबल-टेनिस, फेंसिंग और हॉकी के मुकाबले भी होंगे। 

पंकज चौधरी  

TWITTER : @PANCHOBH 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

five × 1 =

Related Articles

Back to top button