26 मार्च को होने वाले राज्‍य सभा चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया हुई पूरी….

Rajya Sabha Election 2020: 26 मार्च को होने वाले राज्‍य सभा चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है साथ ही बुधवार, 18 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। बिहार से राज्यसभा के सभी पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। जिसमें जदयू के हरिवंश, रामनाथ ठाकुर, राजद के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह और भाजपा के विवेक ठाकुर बुधवार को निर्वाचित घोषित किए गए। हरियाणा से राज्यसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवार राम चंदर जांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं।

वहीं, तमिलनाडु से छह राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले सभी छह उम्मीदवार निर्वाचित किए गए हैं। जिनमें त्रिची शिवा, एनआर एलंगो और डीएमके से एंथियूर सेलवराज और एआइएडीएमके से एम थम्बीदुरई और तमिल मानिला कांग्रेस से जीके वासन को राज्य सभा के के लिए चुना गया है।

बता दें कि राज्यसभा में सदस्यों का चुनाव राष्ट्रपति चुनाव प्रणाली की तरह ही होता है। यहां गुप्‍त मतदान नहीं होता है बल्‍कि ओपन बैलेट की प्रक्रिया अपनाई जाती है।

देश के विभिन्‍न राज्यों की 55 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है। शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी गुजरात से चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को पूरा हो रहा है।

17 राज्‍यों में 55 सीटें:-

– महाराष्ट्र में 7 सीटें

 महाराष्‍ट्र में कांग्रेस से राजीव सातव, राकांपा से फौजिया खान, शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी और भाजपा से डॉ.भागवत कराड ने नामांकन दाखिल किया है। भाजपा ने अमरीश भाई रसिकलाल पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

– बिहार में 5

यहां से पांच उम्मीदवारों में राज्यसभा के उप सभापति और जदयू के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह, रामनाथ ठाकुर भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता व अमरेंद्रधारी सिंह का नामांकन दर्ज किया गया हैं।

– ओडिशा में 4

ओडिशा की चार राज्यसभा सीटों के लिए बीजद पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में सुभाष सिंह, मुन्ना खान, सुजीत कुमार और ममता महंत ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

– तमिलनाडु में 6

तमिलनाडु के छह उम्मीदवारों का राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। इनमें अन्नाद्रमुक और द्रमुक के तीन-तीन उम्मीदवार शामिल हैं।छह उम्मीदवारों में पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई और पूर्व केंद्रीय मंत्री जी के वासन के अलावा अन्नाद्रमुक के थम्बीदुरई और के पी मुनुसामी, तमिल मनीला कांग्रेस के नेता जी के वासन, द्रमुक के एन आर एलांगो, पी सेल्वराज और तिरुचि शिवा शामिल हैं। अन्नाद्रमुक, द्रमुक और माकपा के कई सदस्यों के दो अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद छह सदस्यों के पद खाली हो जाएंगे।

– छत्तीसगढ़ में 2

छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी ने केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम का नाम तय कर दिया है।

– गुजरात में 4

गुजरात से कांग्रेस ने शक्तिसिंह गोहिल और भारत सिंह सोलंकी के नाम का ऐलान किया है।

– हरियाणा में 2

हरियाणा में कांग्रेस ने दिपेंदर सिंह हुड्डा को प्रत्याशी बनाया है।

– झारखंड में 2

झारखंड से भाजपा ने शहजाद अनवर का नाम दिया है।

– मध्य प्रदेश में 3

मध्यप्रदेश से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है।

– राजस्थान में 3

राजस्थान से कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज दांगी के नाम की घोषणा की है।

वहीं पश्चिम बंगाल में 5, आंध्र प्रदेश में 4, तेलंगाना में 2, असम में 3, हिमाचल प्रदेश में 1, मणिपुर में 1 और मेघालय में 1 सीट पर राज्‍यसभा चुनाव होना है।

राज्यसभा की 55 सीटों में से 15 भाजपा के पास, 3 जदयू के पास और 4 AIADMK के पास है। इनके अलावा बीजद के भी दो सदस्य हैं। वहीं, विपक्षी दलों में कांग्रेस के 13 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है और जबकि 18 सदस्य अन्य दलों एनसीपी, शिवसेना और टीएमसी के हैं।

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, 13 मार्च को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच (scrutiny) की गई। 18 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित तिथि के अनुसार, 17 राज्‍यों के 55 राज्‍यसभा सीटों पर 26 मार्च की सुबह 9 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा और शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद वोटों की गिनती शाम पांच बजे से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × one =

Related Articles

Back to top button