22 JULY , 2021 , का न्यूज़ एजेंडा — किसान संसद
नमस्कार , …. आज 22 जुलाई , 2021 है …. और जिन खबरों पर रहेगी मीडिया की नज़र वो हैं ….
- दिल्ली – आज सदन का सत्र एक बार फिर से शुरू होगा …. हंगामा होने के आसार हैं।
- दिल्ली — संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज संसद मार्च का प्रोग्राम है किसानों का । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि सिंघु बॉर्डर से 200 की संख्या में किसान 5 बसों में सवार होकर संसद की तरफ आगे बढ़ेंगे। वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की ओर से बयान आया है कि वह किसानों को एस्कॉर्ट कर जंतर-मंतर तक ले जाएगी।
- रूड़की – मनीष शिसोदिया आज रूड़की के जीवनदीप आश्रम में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में शामिल होंगे ।
- दिल्ली – आज हरेक राज्य में कांग्रेस के कार्यकर्ता राजभवन तक मार्च करेंगे। ये मार्च जासूसी कांड के खिलाफ आयोजित किया जा रहा है।
- त्रिवेन्द्रम — आज से केरल विधान सभा का सत्र शुरू होगा।
- टेलिकॉम कंपनियों के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) मामले में भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट आज अंतरिम फैसला सुनाएगा।
- नार्थ ईस्ट दिल्ली दंगा मामले में गिरफ्तार एक्टिविस्ट लोगों की बेल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- सुप्रीम कोर्ट में अमेज़न कम्पनी की याचिका पर भी सुनवाई होगी। अमेज़न ने हाई कोर्ट के फ्यूचर – रिलायंस डील पर दिए गए फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल किया हुआ है।
पंकज चौधरी
TWITTER : @PANCHOBH