सोने की कीमतों में आई तेजी, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए क्या है भाव…

घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत शुक्रवार सुबह 0.81 फीसद या 377 रुपये की बढ़त के साथ 46,765 रुपये  प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा शुक्रवार सुबह एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 0.84 फीसद या 391 रुपये की तेजी के साथ 46,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

घरेलू वायदा बाजार में चांदी की बात करें, तो इसकी कीमतों में भी शुक्रवार को बढ़त देखी जा रही है। एमसीएक्स पर शुक्रवार सुबह तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.37 फीसद या 173 रुपये की बढ़त के साथ 47,508 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

वैश्विक बाजार की बात करें, तो यहां शुक्रवार सुबह सोने के वायदा और हाजिर भाव दोनों में ही बढ़त देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.69 फीसद या 11.90 डॉलर की बढ़त के साथ 1733.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, इस समय सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.26 फीसद या 4.54 डॉलर की बढ़त के साथ 1,731.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों की बात करें, तो शुक्रवार सुबह चांदी की वैश्विक वायदा कीमत में बढ़त और वैश्विक हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार सुबह चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.29 फीसद या 0.22 डॉलर की गिरावट के साथ 16.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर शुक्रवार सुबह 0.21 फीसद या 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 17.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

सोने और चांदी के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी कीमती धातुओं की कीमत की बात करें, तो शुक्रवार दोपहर प्लेटीनम का हाजिर भाव 0.52 फीसद या 4.39 डॉलर की गिरावट के साथ 833.26 डॉलर प्रति औंस पर और पैलेडियम की हाजिर कीमत 0.66 फीसद या 13.36 डॉलर की गिरावट के साथ 2,023.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

18 − 17 =

Related Articles

Back to top button