सोनिया गांधी और मायावती लोक सभा चुनाव में क्या खेला करेंगी
खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती की मुलाकात दिल्ली में होने वाली है और इसके साथ ही इण्डिया गठबंधन में बसपा के शामिल होने को घोषणा भी हो सकती है।समझा जाता है कि इसके लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी राज़ी कर लिया गया है।
इससे पहले मायावती ने ऐलान किया था कि बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेंगी।
लोकसभा चुनाव से पहले यह पहली बार है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अप्रत्याशित रूप से शांत पड़ी हुई है। पहले के हर चुनाव के काफी पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर लीड लेने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती इस बार बिल्कुल ही खामोश हैं।
लोकसभा चुनाव की घोषणा का समय जिस तरह नजदीक आ रहा है, मायावती की अचानक चुप्पी से पार्टी कैडर में भी संशय फैला हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर भी मायावती की खामोशी दिखाई दे रही है।
पिछले करीब दस दिनों से बसपा सुप्रीमो ने इस पर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं की है। मायावती ने आखिरी बार 28 फरवरी को यूपी में बसपा सरकार के दौरान महाधिवक्ता रहे ज्योतींद्र मिश्र के निधन पर शोक संवेदनाएं इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकट की थीं। इसके बाद से वे खामोश हैं।
बसपा नेता और कार्यकर्ता मानते हैं कि उन्हें भी नहीं पता कि मायावती के दिमाग में क्या चल रहा है। सभी
#soniyagandhi #mayawati #indianpolity