विश्व पुस्तक दिवस : अमन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
आज विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर अमन सिंह गुलाटी द्वारा बनाई गई बदाम के ऊपर विश्व की सबसे छोटी किसी पुस्तक की रिप्लिका को आज विश्व रिकॉर्ड की संस्था इनक्रेडिबल बुक ऑफ रिकॉर्ड के द्वारा विश्व रिकॉर्ड की श्रेणी में दर्ज कर लिया गया है .
अमन ने बताया कि उन्होंने यह रिप्लिका को बीते माह में बनाया था .
साथ ही अमन ने बताया कि यह रिप्लिका उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक जी के एडीसी मेजर जगमीत सिंह के द्वारा लिखित पुस्तक “माय स्टिंट विथ श्री राम नाईक” के मुख्य पृष्ठ की बनाई है।
अमन ने इस रिकॉर्ड के लिए मेजर जगमीत सिंह को भी धन्यवाद किया जिसे उन्होंने आवेदन किया था।
विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर अमन को इस बात की जानकारी मिली कि उनके इस आवेदन को विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज कर लिया गया है ।अमन इससे पहले भी कई विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं।
अमन ने बताया कि यह उनका नौवां विश्व रिकॉर्ड है इससे पहले वह अन्य आठ रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। उन्होंने हर बार अपनी कलाकृति के जरिए लोगों को जागरूक किया। अमन अपनी अनोखी अलमेंड चित्रकारी के जरिए भी विश्व भर में जाने जाते हैं.