वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आयुर्वैदिक उपाय

हर काम छोड़कर अपने स्वास्थ्य  की रक्षा करनी चाहिए

 

डा शिव शंकर त्रिपाठी, राजवैद्य

मशहूर वैद्य डा शिव शंकर त्रिपाठी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए इक्कीस  दिन तक एकांत वास के साथ – साथ समुचित दिन चर्या एवं आहार विहार की सलाह दी है। उन्होंने कहा क़ि मनुष्य को हर काम छोड़कर अपने स्वास्थ्य  की रक्षा करनी चाहिए। कोई टाइपिस्ट न होने से उन्होंने हत से लिखकर स्कैन कापी भेजी है। टाइप सुविधा हमारे पास भी नही है। जनहित में हम पी डी एफ फ़ाइल दे रहे हैं। नीचे लिंक पर क्लिक करके पाधा जा सकता है।

Prevention of Corona virus.pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three × five =

Related Articles

Back to top button