निर्माण भवन में आयोजित होने वाली है GOM की बैठक, कोरोना वायरस पर बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद
भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन के साथ बढ़ रहे हैं। एहतियात के तौर पर हर आए दिन सरकार द्वारा बढ़े फैसले लिए जा रहे हैं। अब जहां खबर मिली है कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) की बैठक जल्द ही निर्माण भवन में आयोजित होने वाली है। इस बैठक से उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार द्वारा वायरस से लड़ने के लिए और अधिक कदम उठाए जा सकते हैं। केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी, डॉ हर्षवर्धन, अश्विनी चौबे और अन्य मंत्री समूह (GOM) निर्माण भवन में कोरोनो वायरस की बैठक के लिए पहुंच गए हैं।