जनादेश सुप्रभात : देश – विदेश के अखबारों की प्रमुख ख़बरें एक नज़र में
राम दत्त त्रिपाठी, अम्बरीश कुमार, राजेंद्र तिवारी और हरजिंदर ख़बरों के साथ हाज़िर हैं.
जनादेश सुप्रभात. पत्रकारों के साझा प्रयास – जनादेश यू ट्यूब चैनल ने सुबह दस बजे देश विदेश की प्रमुख ख़बरों को पेश करके उनके विश्लेषण का नया कार्यक्रम शुरू किया है. आज के अंक में चार वरिष्ठ पत्रकार – लखनऊ से राम दत्त त्रिपाठी और अम्बरीश कुमार, राँची से राजेंद्र तिवारी और दिल्ली से हरजिंदर विशिष्ट ख़बरों के साथ हाज़िर हैं.