कोरोना वायरस को लेकर आपस में भिड़ गईं फ़िल्ममेकर एकता कपूर और एक्ट्रेस रिचा चड्ढा….

कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच चिंता देखी जा रही है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कोरोना वायरस के कुछ सस्पेक्ट्स के भागने की ख़बर आ रही है। इस बीच लोगों के इस गैरजिम्मेदाराना हरकत को लेकर बॉलीवुड के दो सेलेब्स आपस में भिड़ गईं। फ़िल्ममेकर एकता कपूर और एक्ट्रेस रिचा चड्ढा इस मुद्दे पर आमने-सामने आ गईं। दोनों के बीच ट्विटर पर एक लंबी बहस चली।

अदिति मित्तल की ट्वीट से हुई शुरुआत

इस पूरे बहस के शुरुआत कॉमेडिएन अदिति मित्तल के ट्वीट के साथ हुई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत में जिन लोगों में  COVID19 के लक्षण दिख रहे हैं, वे हॉस्पिटल्स और मेडिकल अथॉरिटीज़ से दूर भाग रहे हैं। यह बताता है कि एक आम भारतीय नागरिक का सरकार के साथ कैसे संबंध हैं और वे कितना भरोसा करते हैं।’ इसके बाद इस ट्वीट पर रिचा चड्ढा का जवाब आया। उन्होंने लिखा, ‘हालांकि, कोई भी इस व्यवहार का समर्थन नहीं करता है।’

और फिर आपस में भिड़ गईं एकता और रिचा

रिचा चड्ढा के इस ट्वीट के बाद एकता कपूर ने उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं इससे सहमत नहीं हूं। महामारी का राजनीतिकरण करने का सही समय नहीं है। अथॉरिटीज़ अपनी जान दांव पर लगाकर दूसरों की मदद कर रही है। ये गैर-ज़िम्मेदाराना हैं। मैं देखना चाहती हूं कि अगर इन्हें ईनाम दिया जाएगा, क्या वे तब भी भागेंगे।’  इस ट्वीट पर रिचा का जवाब आया। रिचा ने लिखा, ‘एकता, संभवत इसका राजनीतिकरण नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हर राज्य में अलग-अलग पार्टियों की सरकार है। पूरे देश में लोग इससे संक्रमित हैं। जो लोग भागें हैं और क्वॉरंटीन की अवहेलना की, वे गैर-ज़िम्मेदार हैं। लेकिन अगर आप उनसे पूछेंगी उन्होंने ऐसा क्यों किया। उन्हें अथॉरिटीज़ पर भरोसा नहीं है। गलत नहीं कह रही।’

एकता ने जताई सहमति

इसके बाद एक सहमति जताते हुए लिखा कि ऐसा करना गैर ज़िम्मेदाराना है। इसे जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है। मैं आपकी के प्वॉइंट ऑफ़ व्यू का सम्मान करती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twelve − nine =

Related Articles

Back to top button