कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में लोग इससे बचने के लिए बरत रहे ये जरूरी सावधानियां….

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में लोग इससे बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। एहतियातन लोग नोट छूने से भी बच रहे हैं। इसके चलते डिजिटल पेमेंट्स में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम ने मंगलवार को कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों वर्क फ्रॉम होम को अपनाने से डिजिटल पेमेंट्स में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। पेटीएम ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोग नगदी को छूने से बच रहे हैं, जिसके चलते भी डिजटल पेमेंट बढ़ रहा है।

पेटीएम के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, ‘हम आम दिनों की अपेक्षा डिजिटल पेमेंट्स में 20 फीसद का इजाफा देख रहे हैं। फरवरी से पेटीएम एफ के उपयोगकर्ताओं की संख्या और प्रति यूजर ट्रांजेक्शंस की संख्या में तेजी आई है।’

प्रवक्ता ने अपने बयाने में आगे कहा, ‘फ्यूल स्टेशंस पर और एक दूसरे के बीच होने वाली यूटिलिटी पेंमेंट्स में डिजिटल ट्रांजेक्शंस तेजी से बढ़े हैं। लोग नकदी की बजाय डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं।’ भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी सोमवार को बैंकों से डिजिटल पेमेंट्स को प्रोत्साहित करने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

thirteen + thirteen =

Related Articles

Back to top button