आज भी जारी रहा भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का दौर…..

भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का दौर आज बुधवार को भी जारी रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसक्स 5.59 फीसद या 1709.58 अंक की गिरावट के साथ 28,869.51 पर बंद हुआ है। दस मार्च 2017 के बाद यह पहली बार है, जब सेंसेक्स 29,000 से नीचे बंद हुआ है।

बाजार बंद होते समय 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में केवल दो शेयर ओएनजीसी और आईटीसी ही हरे निशान पर रहे। ओएनजीसी के शेयर में 9.83 फीसद और आईटीसी के शेयर में 0.97 फीसद की बढ़त हुई है। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स न्यूनतम 28,613.05 अंक तक गया।

यह रहा सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी की बात करें, तो यह बुधवार को 4.75 फीसद या 425.55 अंक की गिरावट के साथ 8,541.50 पर बंद हुआ है। ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी न्यूनतम 8,407.05 अंक तक गया। 25 जनवरी 2017 के बाद यह पहली बार है, जब निफ्टी 8,500 अंक से नीचे गया है। बाजार बंद होते समय निफ्टी की छह कंपनियां हरे निशान पर और 44 कंपनियां लाल निशान पर थीं।

निफ्टी की 50 कंपनियों में बुधवार को सबसे ज्यादा तेजी ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES LIMITED, YES BANK, ITC, TATA STEEL और TCS कंपनियों के शेयरों में आई हैं। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट INDUSIND BANK, INFRATEL, KOTAK BANK, BAJAJ FINANCE और BAJAJ FINSERV कंपनियों के शेयरों में आई हैं।

बढ़त के साथ खुला था बाजार

भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ खुले थे और शुरुआती कारोबार में थोड़ी देर बढ़त के बाद लगातार गिरावट देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 389.75 अंक की बढ़त के साथ 30,968.84 पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.40 अंक की बढ़त के साथ 9,088.45 पर खुला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three + thirteen =

Related Articles

Back to top button