अमेरिका से बेहद चौंकाने वाली खबर : जू टाइगर भी कोरोना का शिकार
कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका से एक बेहद चौंकाने वाली खबर है। न्यूयार्क शहर के ब्रांक्स चिड़ियाघर में एक टाइगर कोविड 19 से बीमार पाया गया है। अमेरिकी सरकार के कृषि विभाग मुताबिक़ जाँच में इस टाइगर में कोरोना वायरस पाजिटिव पाया गया है। चिडियाघर के आधा दर्जन और टाइगर भी इसी तरह बीमार हैं।
अनुमान है कि चिड़ियाघर के किसी ऐसे कर्मचारी से संक्रमण हुआ जिसे लक्षण साफ़ नही दिख रहे थे। दुनिया में यह पहला मामला है जब जंगली जानवर कोरोना के शिकार हुए। हालाँकि पालतू कुत्ता बिल्ली पहले भी इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं।
बीमार टाइगर नादिया की उमर चार वर्ष है।उसे दो हफ़्ते पहले खांसी शुरू हुई थी। तब डाक्टरों ने जाँच शुरू की। चूँकि न्यूयार्क शहर में कोविड ऊंनीस बीमारी बुरी तरह फैली है एहतियातन उसका कोरों टेस्ट भी किया गया।
यह जानकारी पाकर ताकतर और वैज्ञानिक घबराए हुए हैं।दुनिया में टाइगर आबादी पहले से कम है और अगर वे कोरोना के शिकार गए तो उन्हें बचाना बड़ी मुश्किल होगी।
कृपया इसे भी सुनें