अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कोविड के बावजूद कनिष्ठ सहायक पद के साक्षात्कार शुरू

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश में इन दिनों  कनिष्ठ सहायक पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार कार्य चल रहा है. 

आयोग का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन कराते हुए साक्षात्कार हो रहे हैं. 

एक प्रवक्ता के अनुसार  अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के यह साक्षात्कार पंद्रह सितम्बर को शुरू हुए और तेइस तारीख़ तक चलेंगे.

बीच में उन्नीस   और बीस को अवकाश है.  

कुल लगभग चार सौ अभ्यर्थी हैं. 

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कनिष्ठ सहायक के विशेष चयन की यह भर्ती 2017 में निकली थी .

लिखित और टाइप टेस्ट के बाद अब इंटरव्यू हो रहे हैं. 

इस समय सबसे बड़ी चिंता कोरोनावायरस संक्रमण की है. इससे बचाव के लिए  अधीनस्थ सेवा चयन आयोग   के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बहुत विस्तृत गाइड लाइन बनायी, जिसका अनुपालन कड़ाई से हो रहा है. 

यह गाइडलाइन अन्य विभागों या कार्यक्रमों के लिए भी मददगार हो सकती हैं. 

गाइडलाइन पढ़ने के लिए कृपया नीचे लिंक पर क्लिक करें. 

http://upsssc.gov.in/Open_PDF_DB.aspx?I4PnQ0tBaglP41Z9EFCdMbxD8b91tXFX

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में साक्षात्कार

बेरोज़गारी के इस दौर में सरकार में ख़ाली पदों को भरने की माँग ज़ोर पकड़ रही है. ऐसे में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की गाइडलाइन और व्यवस्था एक उदाहरण हैं. 

 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
कोविड प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन कराते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कनिष्ठ सहायक पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार कार्य प्रगति पर

कोविड महामारी के इस दौर में कोई भी इम्तहान या कार्यक्रम कराना मुश्किल काम है. लेकिन इसी  तरह रास्ता बनाया जा रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × 5 =

Related Articles

Back to top button