यूपी विशेष सुरक्षा बल को तलाशी और गिरफ़्तारी का अधिकार
कोरोना काल में संसद अधिवेशन के मुद्दे
RDTSHOW यूपी विशेष सुरक्षा बल को तलाशी और गिरफ़्तारी का अधिकार.
इस शो में बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी सवाल जवाब के ज़रिए रोज़ाना की एक या दो प्रमुख ख़बरों की तह में जाकर विश्लेषण करते हैं.
सवाल पूछते हैं जनादेश के सम्पादक अम्बरीश कुमार.
आज दो महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. पहला कोरोना काल में कल से शुरू हो रहे संसद अधिवेशन के मुद्दे.
जैसे चीन से सीमा पर तनाव, कृषि अध्यादेश, आर्थिक मंदी, बेरोज़गारी, कोरोना महामारी और कश्मीर.
दूसरा महत्वपूर्ण मुद्दा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा विशेष सुरक्षा बल का गठन. इस बल के कर्मचारियों को बिना मजिस्ट्रेट आदेश तलाशी और गिरफ़्तारी के अधिकार देने का सरकार का आदेश.
यह क़ानून असाधारण माना जा रहा है.