Most Urgent : उत्तर प्रदेश दिल्ली सीमा पर भारी भीड़
अनाथ कामगार अपने गाँव जाना चाहते हैं
राम दत्त त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार
कोरोना महामारी से शहरों में तालाबंदी और काम बंदी के कारण दिल्ली में काम करने वाले हज़ारों लोग अनाथ की तरह भूखे प्यासे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने गाँवों को पैदल चल पड़े हैं। इन्हें उत्तर प्रदेश सीमा पर रोक दिया गया है। अगर इन्हें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग़ाज़ियाबाद में ख़ाली पड़े हज़ारों फलतों में रुकाकर भोजन का प्रबंध कर दिया जाए तो शायद बहुत से लोग रुक जाएँ। अन्यथा पर्याप्त ट्रेनें और बसें चलाकर इन्हें गंतव्य तक पहुँचाया जाए। यह चित्र हमें इंटरनेट से प्राप्त हुए हैं और आज शाम चार बजे के बताए गए हैं।
इसी तरह हज़ारों की संख्या में लोग अभी सड़कों पर जगह जगह हैं। कुछ लोग तो पैदल ही लखनऊ तक आकार आगे बढ़ रहे हैं।