आगरा मेडिकल कालेज में कोरोना मरीज़ों की झलक
विवेक कुमार जैन,आगरा
कोरोना ताजनगरी में भी कहर बरपा रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज और अन्य बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में संक्रमितों का उपचार हो रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद तीन युवा ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में 24 मरीज भर्ती हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भी कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। जिनका उपचार चल रहा है। कोरोना संक्रमित की सुबह गायत्री मंत्र और अन्य मंत्र के साथ योग से होती है। कोरोना पॉजिटिव अपनी सकारात्मक सोच और माहौल बनाने के लिए सुबह और शाम को भजन और कीर्तन कर रहे हैं। जिसमें सुबह गायत्री मंत्र ‘ ॐ भूभूर्व: स्व:… के साथ संक्रमितों की तालियां गूंजती हैं। वहीं, शाम को हनुमान चालीसा की गूंज सुनाई देती है। जब ‘ जय हनुमान ज्ञान गुन सागर….’जब बजता है तो कोरोना संक्रमित के साथ नर्सिंग स्टाफ भी तालियां बजाकर झूमते हैं। सुबह और शाम भजन कीर्तन के समय सभी संक्रमित अपने बैड या उसके आसपास टहलते हैं। तालियां बजाकर भजन कीर्तन में मगन हो जाते हैं।
दवा और खुराक
एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती गंभीर कोरोना संक्रमित के उपचार के लिए दवाओं का 5 दिन का कोर्स तय किया गया है। जिसमें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन सल्फेट और एजीथ्रोमायसिन दवा है। इसके साथ ही सभी जो खुराक दी जा रही है, जिसमें 2200 कैलोरी की ऊर्जा हो। खुराक में फल, हरी सब्जी, सलाद और हर्बल टी शामिल की गई है।
यह है टाइम टेबल
– सुबह आठ बजे नाश्ता।
– सुबह 10 बजे मौसमी फल।
– दोपहर 12 बजे खाना।
– शाम चार बजे चाय।
– रात आठ बजे डिनर।
– सोते समय दूध।
यह है डाइट चार्ट
नाश्ता: काली मिर्च, लोंग, अदरक की चाय और बिस्कुट के साथ एक बोतल मिनरल वाटर।
फल: संक्रमितों को हर दिन मौसमी फल दिया जाता है। जो विटामिन सी से युक्त वाला हो।
दोपहर का भोजन: दो चपाती, हरी सब्जी, दाल और सलाद।
ईवनिंग नाश्ता: आयुर्वेदिक चाय और बिस्कुट।
डिनर: चपाती, दाल, हरे पत्तेदार सब्जी और सलाद।