योगी सरकार एक करोड़ युवकों को टैबलेट- स्मार्टफोन देगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार ने नौजवानों के लिए 03 हजार करोड़ रुपए की एक निधि का गठन किया है, इसके तहत 01 करोड़ नौजवानों को टैबलेट/स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. सरकार स्नातक, परास्नातक, तकनीकी और डिप्लोमा करने वाले नौजवानों को इस योजना से जोड़ेगी. आवश्यकता के अनुरूप उन्हें डिजिटल एक्सेस फ्री उपलब्ध कराया जाएगा। इस निधि के विकास के लिए सी0एस0आर0, वित्तीय संस्थाओं, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक नौजवान को कम से कम 03 प्रतियोगी परीक्षाओं में जाने के लिए राज्य सरकार भत्ता देगी