बीज सत्याग्रह यात्रा : हाइब्रिड धान में बीमारियाँ, देसी धान रोग रहित

उद्देश्यों को साझा करते हुए स्वप्निल श्रीवास्तव ने कहा कि जैव विविधता आधारित खेती बिना देसज बीजों के सम्भव नहीं है। इसके लिए देसी बीजों के संरक्षण एवं संवर्धन की जरूरत है। जैव विविधता आधारित खेती एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें मानव के साथ ही साथ सभी प्राणियों और जल, जंगल, जमीन, हवा, पानी सभी को पोषण का समान अवसर मिलता है।