ओमीक्रान वैरिएंट पर विश्व वैज्ञानिकों के अध्ययन में भारत और आयुर्वेद की स्थिति

तेज सूचना की तकनीक के इस दौर में इसका आतंक फैल चुका है। इस संबंध में बांग्लादेश के ढाका में चाइल्ड हेल्थ रिसर्च फाउंडेशन के आणविक सूक्ष्म जीवविज्ञानी और निदेशक सेनजुति साहा कहते हैं- मैं जहां भी जाता हूं, हर कोई कहता है: हमें ओमाइक्रोन के बारे में और बताएं, क्या हो रहा है, क्या यह सच है? जबकि वैज्ञानिकों के लिए भी अभी इसे समझना शेष है।”