न्यूज़ मीडिया का भविष्य पूँजी , तकनीक और सत्ता तय करेगी : राम दत्त त्रिपाठी

न्यूज़ मीडिया का भविष्य पूँजी और तकनीक तय करेगी। पूँजी तकनीक को अपने हिसाब से चलाती है और सत्ता के साथ मिलकर न्यूज़ मीडिया को कंट्रोल कर रही है. बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी ने न्यूज़ मीडिया पर पूँजी और सत्ता के बढ़ते नियंत्रण से आगाह करते हुए समाज से न्यूज़ मीडिया के लिए टिकाऊ बिज़नेस माडल विकसित करने का आह्वान किया ,क्योंकि स्वतंत्र न्यूज़ मीडिया एक स्वस्थ समाज की बुनियादी ज़रूरत है.