राष्ट्रीय शिक्षा नीति –2020 में बहुसंकायी शिक्षा

वस्तुतः यह अमेरिकी शिक्षा पद्धति की ओर ले जा रहा है जहाँ शिक्षा एक कमोडिटी और व्यवसाय है। इस व्यवस्था में स्नातक कोर्स में प्रथम वर्ष में विज्ञानं के भौतिकी के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और साहित्य का विषय ले सकता है। क्रेडिट की विधि द्वारा परीक्षा प्रणाली में भी आमूल चूल परिवर्तन प्रस्तावित है जिसमे लैब वर्क ,ट्यूटोरियल और प्रोजेक्ट आदि के मार्क्स केडिट किये जाएंगे जिस संकाय के विषय में क्रेडिट साठ प्रतिशत से अधिक होगा उसी की डिग्री बीए ,बीएससी ,बीकॉम के रूप में मिलेगी अन्यथा वह बी यल ई -बेचलर ऑफ लिबरल एजुकेशन की डिग्री प्राप्त कर पायेगा।