मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान भारतीय मूल की स्वाति मोहन ने उतारा

मंगल ग्रह पर पहुंचने के लिये 30 जुलाई 2020 को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केप कैनावेराल एयर फोर्स स्टेशन से एक टन वजनी परसीवरेंस अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपित किया गया था। वह 47 करोड़ किलोमीटर की यात्रा सात महीने में पूरी करने के बाद 18फरवरी 2021को अपने निर्धारित समय और लक्ष्य पर सुरक्षित रूप से पहुंच गया।